जय हिन्द मित्रों! आज में आपको बता रहा हूँ BPA (Bisphenol A) के विषय में! आपको जानकर हैरानी होगी की इस केमिकल की मिलावट किन किन वस्तुओं में है! ये केमिकल वैसे बहुत से देशो में ban है पर भारत में इसका उपयोग अभी भी हो रहा है! और सबसे बड़ी बात ये है की जनता इसका उपयोग किये जा रही है अपने रोजमर्रा उपयोग आने वाले सामान में! मैं अपने सभी क्लाइंट्स को ये सभी बाते बताता रहता हूँ! पर इन सबके विषय में आपका जानना भी आवश्यक है! परन्तु मानना या न मानना पूर्णतः आपके अपने विवेक पर निर्भर करता है! क्योंकि बहुत समझदार एवं पढ़े लिखे होने के बावजूद भी आपके घरो में खाने पीने का वो सामान आता है जो बिलकुल ही कचरा है! फिर यही बच्चो को भी खिलाते है! खैर विषय है BPA (Bisphenol A) और ये chemical अगर बहुत से देशो में ban है तो इसका मतलब है की ये आपकी सेहत के लिए कही से भी अच्छा नहीं है! ये छोटे शिशुओ के लिए व् गर्भवती महिलाओ के लिए बेहद नुकसानदायक है! व साथ ही ये कई बीमारियों का कारण भी है रिसर्च ऐसा कहती है! जैसे – महिलाओ व् पुरुषो में बाँझपन को बढा सकता है, बच्चो के लिए बेहद ही नुकसानदायक है, ह्रदय रोग व् शुगर(diabetes type 2 का कारक हो सकता है, मोटापे का कारक हो सकता है, इसके अलावा भी बहुत से अन्य रोगों को बढ़ाने में भी इसका योगदान देखा गया है जैसे:- Polycystic ovary syndrome (PCOS), Premature delivery, Asthma, Liver function, Immune function, Thyroid function, Brain function व् अन्य! हमारे देश में आजादी के बाद से जिस चीज़ की कमी है वो है जागरूकता! लोग विज्ञापनों की चकाचौंध में इतना खो जाते है की वो क्या खा रहे क्या पी रहे उन्हें होश ही नहीं रहता! और फिर ये ही सब गुण उनके बच्चो में भी आ जाते है...और फिर सब सारा ठीकरा दूसरों पर फोड़ते है! 😟ये जिन वस्तुओ में पाया जाता है उनकी जानकारी नीचे दी गयी है! • Items packaged in plastic containers • Canned foods • Toiletries • Feminine hygiene products • Thermal printer receipts • CDs and DVDs • Household electronics • Eyeglass lenses • Sports equipment • Dental filling sealants
बचाव कैसे हो?👇 • डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से बचें: ज्यादातर ताजा, पूरे खाद्य पदार्थ खाएं। प्लास्टिक के कंटेनरों में पैक डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों या खाद्य पदार्थों से दूर रहें जिन्हें रीसाइक्लिंग नंबर 3 या 7 या "पीसी" के साथ लेबल किया गया है। • कांच की बोतलों से पानी पियें: प्लास्टिक की बोतलों या कैन की बजाय कांच की बोतलों में आने वाले तरल पदार्थ खरीदें और प्लास्टिक की बोतलों के बजाय कांच की शिशु बोतलों का उपयोग करें। व् घरो में मिटटी के घड़े या पीतल या कांसे के बर्तन का उपयोग करे! • BPA उत्पादों से दूर रहें: जितना संभव हो, इससे बने उत्पादों के साथ अपने संपर्क को सीमित करें, क्योंकि इनमें BPA के उच्च स्तर होते हैं। • खिलौनों के साथ चयनात्मक रहें: सुनिश्चित करें कि आपके बच्चों के लिए आपके द्वारा खरीदे गए प्लास्टिक के खिलौने BPA मुक्त सामग्री से बनाए गए हैं - विशेष रूप से खिलौनों के लिए आपके छोटे बच्चो की चबाने या चूसने की संभावना है। • पाउडर शिशु आहार फार्मूला खरीदें: कुछ विशेषज्ञ BPA कंटेनर में रखे तरल पदार्थ के स्थान पर पाउडर आहार की सलाह देते हैं, क्योंकि तरल पदार्थो द्वारा कंटेनर से अधिक बीपीए को अवशोषित करने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक दिया गया है (credit में) आप सभी से एक सवाल और इमानदारी से उत्तर दीजियेगा. एक फिल्म अदाकारा जो सिर्फ एक विज्ञापन करने के 3 करोड़ रूपये तक ले लेती हो वो क्या 20 रुपय के साबुन से कभी नहाएगी? कौन नहाता है उस साबुन से? और उस साबुन में क्या है? किससे बना है? कभी जाना है आपने?
जागरूक रहिये! सेहतमंद बनिए! कप्तान सिंह “आजाद”
Comments